टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के मौसम में पिछले तीन चार दिनों से स्थिरता देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से दोपहर के समय अच्छी धूप खिल रही है, तो वहीं शाम में तापमान के गिरने से रात में लोगों को अब ठंड का एहसास हो रहा है. लोग अब रजाई कंबल निकालने को मजबूर हो गये है. वहीं सुबह की बात करें, तो अधिकांश जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिससे मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को भी ठंडी लग रही है. मौसम विभाग का कहना है कि कोहरा का ये सिलसिला अगले चार दिनों तक देखने को मिलगा.
आज झारखंड के अधिकांश जिलों में छाये रहेंगे बादल
वहीं मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में सिनॉप्टिक फिचर में किसी तरह के कोई बदलाव की संभावना नहीं दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से फिलहाल राज्य के वेदर में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.हालांकि आज खरना के दिन दोपहर के समय अखिकांश जिलों में आसमान में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है, लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर है.वहीं आईएमडी ने कहा है कि शाम के समय ठंडी हवा चलेगी, जिससे खरना का प्रसाद खाने दुसरे के घर जानेवाले लोगों को सर्दी का एहसास हो सकता है.जिससे लोगों को आज अपने स्वेटर निकालने की जरुरत पड़ सकती है, यानि आज रात में लोगों को कुछ ज्यादा ही ठंड लगनेवाली है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य के मौसम की बात करें, तो झारखंड के अखिकांश जिलों में अच्छी धूप देखने को मिली.वहीं शाम होते ही मौसम ठंडा हुआ, जिससे लोगों को सिहरन महसूस हुई.वहीं आज यानि बुधवार के मौसम की बात करें, तो आज खरना के दिन राज्य का मौसम काफी सुहाना रहनेवाला है.
4+