दुमका(DUMKA): झारखंड में विधान सभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गई है. इंडी गठबंधन के तहत सत्ता में शामिल कांग्रेस भी झारखण्ड में आनेवाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. जिन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार होंगे उन सीटों पर पार्टी अपनी दावेदारी पेश करेगी. हालांकि कांग्रेस का यह भी कहना है कि पार्टी महागठबंधन धर्म का पालन करेगी और अगर कोई भी समस्या होगी तो उसे उचित प्लेटफॉर्म पर ले जाकर सुलझा लिया जाएगा क्योंकि सभी का एक ही मकसद है बीजेपी को दूर रखना.
परिसदन में स्क्रीनिंग कमिटी की हुई बैठक, उम्मीदवारों से हुई राय शुमारी
शुक्रवार शाम से दुमका परिसदन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी झारखण्ड के संथाल परगना के 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से मिली. यह सिलसिला देर रात तक चली. कमेटी ने चुनाव लड़ने को इच्छुक पार्टी नेताओं की दावेदारी पर रायशुमारी की. मीडिया से बात करते हुए कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चौड़नकर ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही करती है. कोई भी पार्टी चुनाव की तैयारी करती है तो वो सभी सीटों पर करती है. JMM भी करती है हम भी करते है लेकिन जो गठबंधन धर्म है उसका हम पालन करते है. कमेटी ने चुनाव लड़ने को इच्छुक कार्यकर्ताओं से बैठकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि कार्यकर्त्ता को लगता है कि वह भी उम्मीदवार बन सकते है. हमारा सर्वे भी चल रहा है. जो भी उम्मीदवार तय होगा हम सब मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे क्योंकि झारखण्ड से हर हाल में बीजेपी को दूर रखना है.
बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है भाजपा: गिरीश चौड़नकर
वहीं बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चौड़नकर ने कहा कि जनता को हिंसा नहीं चाहिए किंतु झारखण्ड में बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+