टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मौसम इन दिनों पल-पल अपना मिजाज बदल रहा है. ऐसे में कभी ठंड, कभी गर्मी, तो कभी सर्दी का एहसास लोगों को हो रहा है. वहीं अगले महीने से सर्दियों के दिन भी शुरू हो रहे हैं. ऐसे में दिन ठंडा होने की वजह से लोग कूलर एसी को इस्तेमाल नहीं करेंगे. अगर आप भी अपने घरों में कूलर या ऐसी का इस्तेमाल पूरी तरीके से बंद करनेवाले हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल आपको जरुर रखना चाहिए, ताकि 5 या 6 महीने बाद जब अलदी गर्मी में एसी को स्टार्ट करें, तो आपको ये सही स्थिति में मिले और आपको इसकी सर्विसिंग पर ज्यादा पैसे खर्च करना ना पड़े.
एसी की इसको सही तरीके से इसकी सर्विसिंग जरूरी करा लें
आपको बताये कि सर्दियां आते ही लोग अपने घरों में कूलर एसी को पूरी तरह से बंद कर देते हैं. अगर आप भी अपने घर में एसी को अगले 6 महीने में बंद करने वाले हैं तो इसको सही तरीके से इसकी सर्विसिंग जरूरी करा लें, ताकि ये खराब ना हो.इसके लिए आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे घरेलू उपाय और टिप्स बतानेवाले है, जिससे आप अपने एसी को खराब होने से बचा सकते है, और अपने पैसे भी बचा सकते है. जब आप अगली गर्मी के दिनों में आप अपने एसी को स्टार्ट करेंगे तो आपको 1 रुपये भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.
इस खास बात का रखे ख्याल
यदि आप एसी को ठंड की वजह से बंद करनेवाले है, तो बंद करने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल आपको जरुर रखना चाहिए, जिसमे सबसे जरुरी चींज इसी सर्विसिंग है, यानि यदि आप चाहते है, कि 5 से 6 महीने एसी बंद रहते हुए भी सही कंटीशन में रहे, तो इसकी सर्विसिंग आपको जरुर करा लेना चाहिए.
भूलकर भी ना करें ये गलती
वहीं कुछ लोग सर्दियों के दिनों में कुछ लोग एसी को पूरी तरह से कवर कर देते है, जो बिल्कुल गलत है, ऐसा करने से एसी खराब हो सकता है, क्योंकि पूरी तरह से पैक करने से इसके इंटर्नल पार्ट में फंगस लग सकते है, जिससे एसी खराब हो सकती है, इसलिए आपकों इसको कवर करने के लिए आपको ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे एसी में हवा आती रहे.
आउटडोर यूनिट को कभी भी जरुर कवर करके रखने चाहिए
वही ऐसी के स्प्लिट या एसी के आउटडोर यूनिट को कभी भी जरुर कवर करके रखने चाहिए.इसे भूलकर भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए.वरना चिड़िया या कबूतर इसके अंदर अपना घोंसला बना लेते है. वहीं इसके साथ ही इंसुलेशन का इस्तेमाल आउटडोर यूनिट पर जरूर करेंवहीं बीच बीच में इनडोर यूनिट की भी सफाई करते रहें, ताकि इस पर धूल नहीं जमे.वहीं यदि आपके घर में विंडो एसी है, तो इसके बहार वाले भाग को ढंककर ही रखना चाहिए, इसके लिए आप प्लाई बोर्ड का कवर लगवा लें.
गर्मी के आते ही डायरेक्ट एसी को ऑन करने की भूल ना करें
वहीं गर्मी के आते ही डायरेक्ट एसी को ऑन करने की भूल ना करें, सबसे पहले इसकी सर्विसिंग कराये, ताकि यदि किसी पार्ट में कोई खराबी हो तो उसको ठीक कराया जा सके, और बड़े खर्चों से बचा जा सके.वहीं गैस जरूर चेंक करें, इसके साथ ही कूलिंग कॉयल को भी साफ कर लें, क्योंकि लंबे समय तक बंद रहने की वजह से इस पर धूल जम जाती है, और एसी ठंडा नहीं करता है, इसकी वजह से बिजली का बिल भी अधिक आता है.
4+