रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सबसे महत्वकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि लाभुकों को मिलने वाली है. लेकिन कुछ गड़बड़ियों के कारण अंचल/प्रखंड कार्यालय में लाभुकों की भीड़ उमड़ रही है. भीड़ को नियंत्रित करने में कर्मचारियों को भी पसीना बहाना पड़ रहा है. इधर, पता चला कि कई लाभुकों की ऑनलाइन इंट्री गलत है. इस कारण योजना की राशि उनके खाते में नहीं पहुंच पा रही है. वहीं, कई लाभुकों का आवेदन जमा करने के बाद भी ऑनलाइन इंट्री नहीं दिख रही है. प्रखंड कार्यालय में भी ऑनलाइन सुधार में काफी परेशानी आ रही है. ऑनलाइन चेक करने पर कई लाभुकों की ऑनलाइन इंट्री नहीं दिख रही है. प्रज्ञा केंद्रों में भी नये आवेदन के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है.
खाता संख्या में गलती से बढ़ी परेशानी
यहां बताते चलें कि सरकारी पोर्टल पर आवेदन अपलोड होने के बाद गलती सुधारने की कोई व्यवस्था नहीं है. जिन महिलाओं के बैंक खाता संख्या या आईएफएससी कोड में गलती हो गई है, वे सुधार के लिए रोजाना अंचल कार्यालय या प्रज्ञा केंद्र का चक्कर तो लगा रही हैं, पर सुधार नहीं हो पा रहा है.
गौरतलब है कि सरकार ने 11 दिसंबर से मंईयां योजना की राशि लाभुकों के खाते में भेजने की बात कही थी, लेकिन ताज़ा जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक सामाजिक सुरक्षा विभाग को इस राशि का आवंटन ही नहीं मिला है, जिस वजह से लाभुकों के खाते में अबतक योजना की राशि नहीं भेजी जा सकी है. विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. अनुपूरक बजट में मंईयां योजना के लिए राशि आवंटित कर दी गई है. एक से दो दिनों में सभी लाभुकों के खाते में राशि पहुंच जाएगी.
4+