जमीन विवाद में जीजा ने साली से करवाया गैंग रेप का केस, अब केस करने वाले को ही पुलिस ने भेज दिया जेल


रांची (RANCHI): रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में सामने आए कथित गैंगरेप मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि यह सामूहिक दुष्कर्म का मामला पूरी तरह फर्जी था. रांची पुलिस ने मामले में आरोप लगाने वाली महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, महिला ने साजिश के तहत पैसे लेकर पांच युवकों पर झूठा गैंगरेप का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले का मुख्य साजिशकर्ता साबिर खान बताया गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नसीहा खातून, साबिर खान, मो. नसीम, इम्तियाज आलम और विक्की खान शामिल हैं.
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि फर्जी दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के बाद आरोपी महिला और उसके सहयोगी पीड़ित परिवार से रंगदारी की मांग कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही थी.
पुलिस ने बताया कि महिला ने 50 हजार रुपये लेकर बेड़ो थाना में झूठा रेप केस दर्ज कराया था. तकनीकी साक्ष्यों, बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर मामले का खुलासा किया गया. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.
4+