पटना(PATNA):बिहार में सरकार की ओर से पूर्ण रूप से शराबबंदी की गई है यहां शराब पीना शराब बेचना पिलाना सभी कानूनी अपराध है लेकिन बावजूद इसके आए दिन इस शराब बंदी वाले बिहार में लोग शराब पीते बेचते पकड़े जाते हैं वहीं अब शराब बंदी की पाल रेल कर्मी भी खोल रहे हैं. आपको बताएं कि रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशन या फिर रेल की बोगी में शराब पीना लाना लेजाना कानूनी अपराध है, यदि आप पकड़े जाते हैं तो आप पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसी रेलवे की कर्मचारी बिहार में खुलेआम शराब पार्टी कर रहे हैं.
8 रेलकर्मियों को मद्य-निषेध विभाग ने किया गिरफ्तार
आपको बताएं की ताजा मामला पटना जंक्शन से आया है जहां शराब पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है पटना जंक्शन स्थित बिजली कार्यालय के पांच इंजीनियर समिति 8 गिरफ्तार किए गए हैं गिरफ्तार लोगों में पांच सेक्शन इंजीनियर के दो हेल्पर और एक फाइटर कर्मी शामिल है. आपको बताएं कि पटना जंक्शन में विद्युत कार्यालय में छापेमारी हुई इस दौरान शराब बंदी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ.
अन्य रेलकर्मियों में मचा हड़कंप
मध् निषेध विभाग की ओर से की गई छापेमारी के दौरान सभी 8 रेलवे के कर्मचारी शराब पार्टी करते पकड़े गए.जिसके बाद विभाग की ओर से सभी रेलकर्मी को गिरफ्तार किया गया हैं. वहीं इस यही मध निषेध विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद पटना जंक्शन पर अफरा तफरी का माहौल देखा जा रहा है.रेल कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
4+