नशे में धुत युवक ने किया गार्ड पर तलवार से वार, हालत गंभीर


रोहतास(ROHTAS): शराब के नशे में एक युवक ने गार्ड पर तलवार से वार कर दिया. इससे गार्ड बुरी तरह लहूलुहान हो गया. मामला जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ला का है. मुहल्ले के सार्वजनिक अतिथि भवन के गार्ड पर यह हमला हुआ है. गार्ड का नाम राहुल कुमार है जो सुभाष नगर मुहल्ला का रहने वाला है. 36 वर्षीय गार्ड राहुल कुमार को सुबह 4 बजे बारह पत्थर मुहल्ला के ही रहने वाले बदमाश आनंद ओझा ने शराब के नशे में तलवार से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. हमला करने से पहले आरोपी गार्ड से काफी देर तक उलझता रहा.
स्थिति गंभीर
घायल को स्थानीय तारबंगला स्थित डाक्टर विरेंद्र कुमार के यहां भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल जमुहार रेफर कर दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तलवार के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और पुछताछ कर रही है. फिलहाल, भर्ती किए गए घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.
4+