टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप भी प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते हैं तो सावधान हो जाएं. आज कल लोग घरों में भी प्लास्टिक की बोतल में ही पानी पीते हैं. हा सभी जानते हैं प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए काफी नुकसानदायक होता है. प्लास्टिक की बोतल कई तरह के केमिकल्स और बैक्टीरिया से भरी होती हैं. जिस कारण इसके इस्तेमाल करने से कई गंभीर बीमारियां दस्तक दे सकती हैं. इसलिए प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल न कर आप स्टील की बोतल का इस्तेमाल करें. आइए जानते हैं प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से क्या हो सकता है नुकसान
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्लास्टिक कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और क्लोराइड से बना होता है. प्लास्टिक की बोतल को बनने के लिए बीपीए जैसे हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. जो सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है.
प्लास्टिक बॉटल में पानी पीने के नुकसान
हार्ट डिजीज और शुगर का बढ़ जाता है खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक पॉली कार्बोनेट की बोतलों में पानी पीने से हार्ट डिजीज और डायबिटीज का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. क्योंकि इसमें पॉली कार्बोनेट प्लास्टिक बनाने में जिस केमिकल का इस्तेमाल होता है वो शरीर के लिए काफी खतरनाक है. इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि पॉली कार्बोनेट से बनी प्लास्टिक की बोतल में पानी नहीं पीनी चाहिए.
इम्यून सिस्टम हो सकता है प्रभावित
प्लास्टिक की बोतलों में पानी पीने से हमारा इम्यून सिस्टम भी प्रभावित होता है. प्लास्टिक की बोतलों से निकलने वाले रसायन जब शरीर में प्रवेश करते हैं तो ये हमारे इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है. जिससे कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी खतरे हो सकते हैं, जिनमें लीवर में सूजन,सेल्स डैमेज और अंगों में नुकसान शामिल हैं.
कैंसर का हो सकता है खतरा
प्लास्टिक में पाए जाने वाले रसायन शरीर में कैंसर, विकलांगता जैसी गंभीर बीमारी को आमंत्रण देते हैं.
क्या करें
एक्सपर्ट के मुताबिक प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने के बजाय आप स्टील की बोतल में पानी पियें. अगर आप प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते हैं तो लंबे समय तक उसका इस्तेमाल नहीं करें.