मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरने में भूल कर भी ना करें यह गलती, नहीं तो एक गलती खाली करवा सकती है आपका खाता


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): इन दिनों राज्य के हर शहर हर पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इन कैम्प में पात्र महिलायें रोजाना मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए फॉर्म भर्ती हुई नज़र आ रहीं हैं. इस कैम्प में सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा भीड़ अगर किसी स्टॉल पर दिख रही है तो वह मंईयां सम्मान योजना से जुड़े काम को लेकर है. लोग कैम्प में पहुंच रहे है और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से मिल कर अपनी समस्या का हल करवा रहे है.
.jpeg)
ऐसे में अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जिन्होंने मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भर दिया है या फिर भरने वलीन हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल मंईयां योजना के फॉर्म के लिए कई दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ती है, जैसे की आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार से जुड़ा बैंक खाता. पर इन दस्तावेज़ों के साथ ही आपको फॉर्म भरते समय कुछ और बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है. अगर फॉर्म भरते वक़्त इन चीजों का ध्यान नहीं रखा गया तो हो सकता है की आपके अकाउंट से रुपये उड़ा लिए जाएँ.
फॉर्म भरते वक़्त इन बातों का रखे ध्यान
मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरते वक़्त आपको इस बात का खास ध्यान रखना है की आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है. भूलकर भी अपना खाता नंबर भरने में कोई गलती ना करें, नहीं तो आपकी सम्मान राशि किसी दूसरे के खाते में जा सकती है. साथ ही फॉर्म भरते वक़्त जरूरी है की आप सारी जानकारियाँ ध्यान से भरे ताकि कहीं भी कोई त्रुटि ना हो पाए.
इसके अलावा मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए राशन कार्ड सबसे अहम दस्तावेज़ माना जाता है. इसमें आपका नाम बिल्कुल सही होना चाहिए. कई लाभार्थी राशन कार्ड में नाम की गलती या अपूर्ण विवरण के कारण भुगतान से वंचित रह जाते हैं. प्रशासन के अनुसार, राशन कार्ड का केवाईसी पूरा न होने पर भी आपको इस योजना से वंचित होना पड़ सकता है, इसलिए इसे अवश्य जांचें. साथ ही, आवेदन फॉर्म में दर्ज राशन कार्ड नंबर सही है या नहीं, यह भी एक बार जरूर मिलान कर लें. किसी भी दस्तावेज़ में छोटी सी त्रुटि दिखे तो तुरंत सुधार करवाएं. यह भी सुनिश्चित करें कि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो और केवाईसी अपडेटेड हो.
साथ ही अगर आपने मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भर दिया है या भरने वाले हैं और उसके बाद आपको किसी भी तरह का कॉल या मैसेज आता है जिसमें किसी नजान लिंक पर क्लिक करने के लिए बोला जाए, तो यह काम भूलकर भी ना करें. कई बार गलत जानकारी और गलत लिंक पर क्लिक करने या फिर मंईयां सम्मान योजना का झांसा देने वाले फर्जी काल्स के जरिए भी आपके खाते से राशि उड़ाई जा सकती है.
बताते चलें कि राज्य के रजत जयंती के मौके पर झारखंड में 28 नवंबर तक सभी पंचायत में कैम्प लगाया जाएगा. इस कैम्प में सभी अधिकारी सीधे पहुंच कर जनता का काम निबटा रहे हैं. फिर चाहे वह सामाजिक सुरक्षा से लेकर जमीन से जुड़े मामले या आधार कार्ड हो, सभी विभाग के स्टाल कैम्प में मौजूद है. साथ ही खुद इस कार्यक्रम की मोनेटरिंग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे है और सभी जिला से हर दिन रिपोर्ट भी ली जा रही है.
.jpeg)
4+