बेतिया(BETTIAH): बिहार के बेतिया में मुखिया पति और उसके पुत्र की दबंगई देखने को मिली है. यहां मुखिया पति और उसके पुत्र ने आवास सहायक चंदन कुमार की जमकर पिटाई कर दी है. घटना मझौलिया प्रखंड के बखरिया पंचायत का है. मामला पीएम आवास योजना से जुड़ा हुआ है.
बताया जा रहा है कि पहले मुखिया पति एकबाली राम और उसके पुत्र ने आवास सहायक चंदन कुमार की जमकर पिटाई की जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया पति एकबाली राम और उसके पुत्र की जमकर पिटाई कर दी. दोनों पक्षों के बीच हुए हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह मारपीट पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर हुआ है. आवास सहायक का कहना है की मुखिया दबाव बना रहे हैं कि जिन्होंने उन्हें वोट दिया है उन्हीं का नाम योजना में जोड़ा जाए. वहीं, दूसरी तरफ मुखिया का आरोप है की आवास सहायक नाम जोड़ने के लिए उगाही करता है.
4+