बगहा(BAGAHA): बिहार के सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील के नाम पर बच्चों के सेहत और जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. विगत कुछ दिनों से लगातार मिड डे मील के भोजन में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पश्चिम चम्पारण के बगहा के नरवल बरवल के एक सरकारी विद्यालय से है. जहां मध्याहन भोजन करने के बाद 150 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए है. मिली जानकारी के अनुसार बीमार बच्चो की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद दर्जनों छात्रों की अचानक स्कूल में ही तबीयत बिगड़ने लगी. जिससे वहां अफरातफरी का माहौल क़ायम हो गया, जिसके बाद सभी बीमार बच्चों को आनन-फानन में एम्बुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां देखते ही देखते बीमार बच्चों की संख्या 150 तक पहुँच गई. वहीं बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी स्कूल पहुंच गए. साथ ही सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
परिजन स्कूल पर लगा रहे लापरवाही का आरोप
परिजनों ने बताया कि सरकारी स्कूल में दोपहर का खाना खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए. ग्रामीणों ने स्कूल पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है. मिड डे मील खाने से स्कूली बच्चे बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. लोगों का आरोप है की NGO द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा भोजन खाने योग्य नही है. यही कारण है की बच्चें बीमार हो रहे है.
4+