छपरा(CHHAPRA): छपरा में मनोरंजन के नाम पर लगाया गया डिजनीलैंड मेला मारपीट का अखाड़ा बन गया है. यहां आये दिन घूमने जा रहे ग्राहक और दुकानदारों के बीच मारपीट की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला बुधवार के शाम का है, जब एक छपरा के युवक पर दुकानदार ने चाकू से हमला कर दिया. इससे ग्राहक का हाथ लहूलुहान हो गया.
खुले पैसे को लेकर हुआ विवाद
साहेबगंज स्थित एक दुकानदार अपने परिवार के साथ डिजनीलैंड मेला घूमने गया था. घूमने के दौरान डिजनीलैंड परिसर में उसने भूंजा दुकानदार से 20 रुपये का भूंजा खरीदा, इसके बदले में उसने 50 रुपए का नोट दिया. भूंजा दुकानदार 50 रुपए का खुल्ला नही होने का हवाला देते हुए 50 रुपये का भूंजा देने लगा. इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया. इससे आक्रोशित भूंजा दुकानदार ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. डिजनीलैंड दुकानदार के रवैया को देखते ही अन्य ग्राहक आक्रोशित होने लगे, जिसके बाद मौका देख डिजनीलैंड मैनेजर ने दुकानदार को भगा दिया.
दुकानदारों का गुट करता है मारपीट
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि डिजनीलैंड मेला मारपीट का अखाड़ा बन गया है. आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती है. डिजनीलैंड मेला संचालकों के दुकानदार भी आये दिन गुट बनाकर ग्राहकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं.
4+