रांची (RANCHI) : झारखंड में 10वीं परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. इस जांच में अबतक कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग और गढ़वा में दर्शनों कोचिंग संस्थानों में छापेमारी की गई है. जिसमें करीब 10 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, फिर भी जांच अभी जारी है. पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता में पूरी टाइमलाइन को समझाया कि कैसे पेपर लीक हुआ है
डीजीपी ने बताया कि पेपर लीक की शुरुआत गिरिडीह से हुई थी. जब सील बंद पड़े पेपर जिले में जा रहा था तो गिरिडीह में एक व्यक्ति ने पेपर के सील को ब्लेड से काट कर निकाल ही और उसके बाद उसकी जेरोक्स निकाली और फिर पूरे झारखंड में वायरल कर दिया. इसमें किंगपिन की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. पूछताछ जारी है, कई कड़ी अब इसमें जुड़ सकती है.
4+