टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का 1 साल हो रहा है. यह युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. नाटो और पश्चिमी देशों के शह पर यूक्रेन इस युद्ध में रूस के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. वैसे यूक्रेन को तो युद्ध के कारण बड़ा नुकसान हुआ है बावजूद इसके स्वाभिमान और संप्रभुता की इस जंग में वह मुस्तैदी से लड़ रहा है.
नाटो देश अलग अलग तरह से इसे मदद कर रहे हैं. इधर अमेरिका ने सैन्य मदद की ताजा घोषणा की है. वाशिंगटन डीसी के अनुसार 2.2 अरब डॉलर की सैन्य क्षमता स्वीकृत की गई है. रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अनुसार यूक्रेन को तत्काल सैन्य सहायता देने का निर्णय बाइडेन सरकार ने लिया है. अमेरिका के अनुसार यूक्रेन को इस युद्ध में मदद की बेहद जरूरत है. इसलिए यूक्रेन की संप्रभुता की रक्षा के वास्ते यह निर्णय लिया गया है. उल्लेखनीय है कि लगभग 1 माह पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरा पर गए थे. इधर नाटो देश ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं. रूस ने यूक्रेन को दिए जा रहे सैन्य सहयोग पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
4+