दिल्ली विधानसभा चुनाव: सभी सीटों पर मतगणना शुरू, जानिए क्या है संभावना

नई दिल्ली - दिल्ली विधानसभा का रिजल्ट आ रहा है इसकी मतगणना शुरू हो गई है. नियत समय से मतगणना हो रही है. दोपहर 12 तक चुनाव के परिणाम स्पष्ट हो जाएंगे. तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली में आम आदमी की सरकार होगी या भाजपा की. वैसे चुनाव तो कांग्रेस ने भी मजबूती से लड़ा है लेकिन इसकी संभावना कम है.
मतगणना के बारे में जानिए विस्तार से*
भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना की फुल प्रूफ तैयारी कर ली थी. दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों के लिए मतगणना 8:00 बजे से शुरू हो गई है अलग-अलग क्षेत्र से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को अधिक फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अधिकांश एग्जिट पोल में उसे बहुमत या उसके आसपास बताई जा रहा है लेकिन उधर आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर झाड़ू का साथ दिया है. 2020 की विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बम पर जीत दर्ज की थी 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तीन सीट पर भाजपा रही थी.
मतगणना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग पूरी निगरानी कर रहा है. तेजी से रुझान लोगों तक पहुंचाने के लिए उसका डिजिटल प्लेटफॉर्म भी सक्रिय हैं .मतगणना केंद्र के आसपास भाजपा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लग गया है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.इस प्रकार इंडिया गठबंधन की एकजुटता धरी की धरी रह गई. इधर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 26 वर्ष के वनवास को खत्म करने के लिए पूरी मेहनत की है. जनता जनार्दन को रिझाने का पूरा प्रयास किया. बस कुछ घंटे का मामला रह गया है.दिल्ली का कौन होगा सरदार यह पता चल जाएगा. दिल्ली विधानसभा के लिए 57.7 प्रतिशत मतदान हुआ.सभी 70 सीटों पर 699 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होना है.मुकाबला सीधा सीधी आम आदमी पार्टी और भाजपा से है.
4+