दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: रुझानों के रेस में बीजेपी आगे, आप पीछे, 27 सालों बाद भाजपा की हो सकती है सत्ता में एंट्री!

टीएनपी डेस्क: राजधानी दिल्ली में इस वक्त सियासी पारा बढ़ा हुआ है. सभी पॉलिटिकल पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. क्योंकि, आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम दोपहर 12 बजे तक आने वाले हैं. परिणाम के रुझान आने भी शुरू हो गए हैं और इन शुरुआती रुझान में भाजपा आप से आगे बढ़ती नजर आ रही है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि 27 साल का वनवास इस बार बीजेपी खत्म करने वाली है. 2 घंटे की मतगणना के अनुसार चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी 43 तो वहीं आम आदमी पार्टी 26 सीटों पर ही आगे चल रही है.
बता दें कि, इसी महीने की 5 तारीख को दिल्ली में विधनसभा चुनाव हुए थे. 70 सीटों पर 60.54% वोटिंग हुई थी. एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा इस बार सत्ता पर वापसी कर सकती है. हालांकि, अब तो यह परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस बार दिल्ली की सत्ता पर कौन राज करेगा. एक बार फिर केजरीवाल की सरकार होगी या फिर भाजपा इस बार बाजी मारेगा.
4+