टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राजौरी में आज भी आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है, वहीं घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे जम्मू पहुंच गए हैं. वहां पहुंच कर रक्षा मंत्री राजौरी भी जाएंगे और इलाके में चल रहे अभियानों की भी समीक्षा करेंगे. बता दें कि आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा अभियान अभी भी जारी है.
एक आतंकी हुआ ढेर
शनिवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. बारामुला के इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम गठित कर घेराबंदी की गई. जिसके बाद एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों को मारे गए आतंकी के पास से AK 56 राइफल, 4 एके 56 की मैगजीन, 56 राउंड गोलियां, बरामद हुई हैं. साथ ही एक 9 एमएम पिस्टल, 2 ग्रेनेड, एक गोला बारूद की थैली बरामद की गई है.
पांच जवान हुए शहीद
बता दें कि शुक्रवार को राजौरी सेना के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकवादी मौजूद है. जिसके बाद पुलिस, सेना के जवान और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम बनाकर इलाके में विशेष अभियान चलाया गया. इस बीच जैसे ही टीम इलाके में पहुंचीं, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे.
4+