दरभंगा(DARBHANGA): पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा में रविवार को मुफ्त जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल पटना और पारस हॉस्पिटल रांची के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार (मेडिकल डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन, न्यूरो सर्जरी) और वरिष्ठ सर्जन डॉ. (मेजर) रमेश दास (निदेशक जेनेरल एंव लैप्रोस्कोपिक सर्जरी) ने मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया. इस शिविर में सैकड़ों मरीज पहुंचे और पारस हॉस्पिटल की इस पहल का लाभ उठाया. मरीजों ने इस शिविर में कैंसर, हृदय रोग और कार्डियक सर्जरी, नस और मस्तिष्क रोग और जनरल और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से जुड़े रोगों के अलावा अन्य रोगों के मरीजों में मुफ्त परामर्श लिया. इसके साथ ही पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में मेडिकल ओर्कोलॉजी और कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) ओपीडी की शुरुआत होगी. रविवार को दरभंगा के अल्लपट्टी में वीआईपी रोड स्थित हॉस्पिटल के परिसर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इन सभी बातों की जानकारी दी गयी.
कैंसर के अध्ययन, उसकी पहचान और उपचार में मिलेगी सहूलियत
संवाददाता सम्मेलन में पारस एचईसी हॉस्पिटल, रांची के जेनेरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. (मेजर) रमेश दास ने संवाददाताओं को बताया कि यहां मेडिकल ओर्कोलॉजी और सीटीडीएस ओपीडी की शुरुआत होने से कैंसर के अध्ययन, उसकी पहचान और उपचार में सहूलियत मिलेगी. इससे स्थानीय लोगों के कैंसर की देखभाल उसके रोकथाम और उपचार में मदद मिलेगी. साथ ही दिल का दौरा पड़ने, स्ट्रोक या रक्त का थक्का बनने वाले गंभीर मरीजों का इलाज संभव हो पाएगा. मौके पर पारस हेल्थ केयर (ईस्ट) के रीजनल डायरेक्टर डॉ. सुहास आराध्ये ने बताया कि हम चाहते हैं कि उत्तर बिहार के लोगों के लिए पारस अस्पताल में हर एक सुविधा मुहैया कराएं. इसी कड़ी में ये सुविधाएं यहां शुरू की गयी है.
रिसेंट एडवांसेज इन न्यूरो साइंस एंड जेनरल एन लैप्रोस्कोपिक सर्जरी पर की गई विशेष चर्चा
संवाददाता सम्मेलन के बाद “रिसेंट एडवांसेज इन न्यूरो साइंस एंड जेनरल एन लैप्रोस्कोपिक सर्जरी" पर होने वाले सीएमई पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस सीएमई से पहले पारस हॉस्पिटल रांची के वरिष्ठ मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार (मेडिकल डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन, न्यूरो सर्जरी) ने स्टीरियोटैक्टिक न्यूरो सर्जरी पर संक्षिप्त चर्चा की. अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9472488454 8929483784 पर कॉल कर सकते हैं. संवाददाता सम्मेलन में डॉ. अरविन्द गोयल (डायरेक्टर सीटीवीएस), डॉ.भुवनजी झा (सिनियर कंसल्टेंट न्यूरो सर्जरी) और डॉ. राहुल कुमार चौधरी (चीफ कंसल्टेंट सर्जिकल अंकोलोजी) ने भी इस संबंध में कई जानकारियां दी.
पारस अस्पताल में हैं सभी चिकित्सा सुविधाएं
100 बिस्तरों वाले पारस अस्पताल, दरभंगा में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं है. हमारे पास एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा है. पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेष बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है.
4+