CTET 2026: फरवरी सेशन के लिए 18 दिसंबर तक करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी


TNP DESK- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2026 के फरवरी सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ा अपडेट है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 18 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा पैटर्न
CTET 2026 की परीक्षा दो शिफ़्ट में आयोजित की जाएगी:
पेपर 1: कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए
पेपर 2: कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक बनने वालों के लिए
परीक्षा ऑफलाइन (OMR आधारित) मोड में आयोजित की जाएगी.
योग्यता
पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है. उम्मीदवार अपने विषय और पात्रता के अनुसार पेपर चुन सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सिंगल पेपर: 1000 रुपए
दोनों पेपर: 1200 रुपए
एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. परीक्षा फरवरी 2026 में आयोजित की जाएगी.
4+