मुजफ्फरपुर में कई घटनाओं को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी, पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा


मुज़फ़्फ़रपुर (MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस की टीम ने समय रहते एक साथ कई घटनाओं को घटित होने से रोक लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के पारू थाना क्षेत्र इलाके में कमलपुरा चौक के समीप कुछ दुर्दांत अपराधी कर्मी कई घटनाओं को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. जिसके बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिस टीम में पारू और सरैया थाने की पुलिस की टीम और अफसरों को शामिल किया गया. उसके बाद टीम ने चारों तरफ से घेर कर पांच अपराधियों को धर दबोचा.
दो लोडेड पिस्टल, दो लोडेड देशी कट्टा, पांच खोखा और 5 मोबाइल बरामद
पकड़े गए अपराधियों में धीरज कुमार सत्यम कुमार उर्फ राणा राम कृष्णा कुमार जयदीप कुमार सिंह उर्फ कुंदन यह सभी पारू थाना इलाके के ही रहने वाले हैं. वहीं एक अभियुक्त धीरज कुमार जो सरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, इन सभी के द्वारा पूर्व में भी सरैया और पारू थाना में 2 कांडों को अंजाम दिया है. इन सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल, दो लोडेड देशी कट्टा, पांच खोखा और 5 मोबाइल बरामद किया है. एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में मुजफ्फरपुर के साथ-साथ अन्य आसपास के जिलों में भी पता कराया जा रहा है. पता चलने के बाद पुलिस की कार्रवाई आगे भी चलेगी. फिलहाल पकड़े गए अपराधी एक साथ कई घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे. अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे लूट कांड की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि घटना के पूर्व ही मुजफ्फरपुर की पुलिस टीम ने अपने बल पर लगाम लगा लिया है. लेकिन सवाल है कि क्या ऐसे ही कार्रवाई मुजफ्फरपुर में पुलिस की लगातार जारी रहेगी.
4+