Crime News:दानापुर में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी सोनू को लगी गोली, पढ़ें कौन है सोनू

पटना(PATNA): पटना पुलिस अब गोली का जवाब गोलियों से दे रही है. ताजा मामला पटना के मनेर थाना क्षेत्र में तब देखने को मिला.जहां दानापुर पुलिस दही गोप हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनू को पकड़ने मनेर थानाक्षेत्र के सूअरमर्वा में पहुंची, तो अपराधियों ने दानापुर और मनेर पुलिस के फायरिंग करना शुरू कर दिया.जिसके बाद जमकर मुठभेड़ हुआ.
पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सोनू को लगी गोली
वहीं अपने बचाव में पुलिस ने भी गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली, गोलीबारी के दौरान एक अपराधी सोनू को पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि वहां मौजूद लगभग 6 के संख्या में अपराधियों में सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों को पकड़ने में जुटी है. जबकि घायल अपराधी को पीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया है.
पढ़ें कौन है सोनू
आपको बताये कि दानापुर दही गोप हत्याकांड में सोनू है वांछित है. सीटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस ने इसकी जानकारी दिया है और बताया कि पुलिस को दानापुर हत्याकांड में वांछित सोनी के सूअरमर्वा में होने की सूचना मिली थी, उसी को लेकर दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसटीएफ द्वारा छापेमारी किया गया था लेकिन पुलिस के पहुंचेने पर वहां मौजूद लगभग 6 के संख्या में अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दिया तो पुलिस ने भी फायरिंग किया और एक अपराधी सोनू को पैर में गोली लगी है बाकी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
4+