टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पूरे देश में यह संख्या बढ़ रही है.कई राज्यों में तो इसकी संख्या चिंताजनक देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में पूरे भारत में 10112 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. झारखंड में भी हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या मिलती जा रही है. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना 3 दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे में हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 10112 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 67806 हो गई है. रिकवरी रेट 98.66% बताई गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में 1000 से अधिक मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
रांची में ही 10 नए मामले
झारखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 हो गई है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में 49 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. सिर्फ रांची में ही 10 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल 20 जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या है. झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह आंकड़ा जारी किया गया है. विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्त को टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर ध्यान देने का निर्देश दिया. गंभीर किस्म के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने को कहा है. इसके अतिरिक्त टीकाकरण का अभियान भी तेज करने का निर्देश दिया गया है.
4+