टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का अब 10 महीने हो रहा है. इस युद्ध में यूक्रेन को की सबसे अधिक बर्बादी हुई है. बावजूद इसके अमेरिका और नाटो देशों के सहयोग की वजह से यूक्रेन युद्ध में रूस के खिलाफ मुस्तैदी के साथ भिड़ा हुआ है. अमेरिका ने ताजा सहयोग दिया है. इसके तहत यूक्रेन को सैन्य सहायता दी जा रही है.
1 अरब 85 करोड डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका की यात्रा पर है. यात्रा से ठीक पहले 1 अरब 85 करोड डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा अमेरिका की ओर से हुई है. जेलेंस्की ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की है. अमेरिकी पैकेज के तहत पेंटागन के आयुध भंडार से 1 अरब डॉलर के हथियार और उपकरण दिए जाएंगे. इसमें पहली बार अमेरिकी पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी की आपूर्ति भी शामिल है. अमेरिका ने यूक्रेन को सामरिक और अन्य सहायता देने का वादा दोहराया है. इस युद्ध में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है. बुनियादी ढांचा को बड़ा नुकसान हुआ है. इसके लिए भी अमेरिका सहायता दे रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता की संभावना खत्म
उधर रूस ने जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सहयोग और यात्रा युद्ध को समाप्त करने की दिशा में बाधक साबित होगी. रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता की संभावना धीरे-धीरे खत्म हो रही है. उधर नाटो देशों में भी यूक्रेन को सैन्य सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से युद्ध के और बढ़ने की आशंका
रूस और यूक्रेन के बीच इस साल फरवरी में युद्ध शुरू हुआ था. जिसका असर पूरे विश्व में पड़ रहा है. यूक्रेन की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है. लेकिन इसके मित्र देशों के सहयोग से हुआ है अभी युद्ध में मजबूती से खड़ा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से युद्ध के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. मालूम हो कि युद्ध शुरू होने के बाद से युक्त रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की यह पहली विदेश यात्रा है.
4+