टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मणिपुर में एक दुखद हादसा हुआ जहां एक स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 7 छात्रों की मौत हो गई है. 40 छात्र इस दुर्घटना में घायल भी हुए हैं. खराब मौसम के कारण यह बस दुर्घटना हुई है.जानकारी के अनुसार कुहासे के कारण बस एक स्थान पर पलट गई यह हादसा मणिपुर राज्य के नोनी जिले में हुआ है. सभी बच्चे स्टडी टूर पर जा रहे थे. पुलिस के अनुसार बस चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया जिस कारण यह दुर्घटना हुई.
मृतक छात्रों के परिजनों को दो 2 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बस हादसे में स्कूली बच्चों की मौत पर गहरा शोक जताया है और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके अतिरिक्त मृतक छात्रों के परिजनों को दो 2 लाख रुपए सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा हुई है.घायल बच्चों को 40 हजार रुपए दिए जाएंगे. मणिपुर सरकार ने राज्य में 9 जनवरी तक स्कूलों को ठंड के कारण बंद रखने का आदेश दिया है.
4+