टीएनपी डेस्क: हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है. दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होगी. वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2024 तक होगी. बता दे कि भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5600 पदों को भरा जाएगा. इसलिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑफ़िशियल वेबसाइट hssc.com in.in पर जाकर आवेदन करना होगा .
ज़रूरी योग्यता :
बता दे की एचएसएससी भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 12वीं का पास जरूरी होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार को दसवीं विषय में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा होना जरूरी है.
आयु सीमा
बता दे कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए आयु सीमा की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. वही हरियाणा के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट दी जाएगी. एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सीईटी परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद HSSC प्राइमरी टीचर भर्ती लिंक पर क्लिक करें
अब रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म को भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख ले
4+