रांची (RANCHI) : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप कुछ भी कंटेंट डालते हैं तो उसे लोग देखते हैं. कंटेंट अगर कुछ अलग हुआ और लोगों को पसंद आया तो वह वायरल हो जाता है. वैसे खराब कंटेंट भी सोशल मीडिया पर चलते रहते हैं. लेकिन हम बात उसकी नहीं कर रहे हैं. हम अच्छे कंटेंट की बात कर रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो फिलहाल आपको अच्छा लगेगा. यह है झारखंड के एक कांग्रेसी नेता की.
जानिए कांग्रेस कि राजनेता के इस कंटेंट के बारे में
यह खूबसूरत वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. झारखंड की युवा कांग्रेसी नेता का इसमें नृत्य है. शास्त्रीय नृत्य की यह प्रस्तुति काफी अच्छी है. इस नृत्य की शैली से साफ तौर पर पता चलता है कि वह कला में प्रशिक्षित हैं. हम बात कर रहे हैं बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद की. अंबा प्रसाद का ताजा वीडियो वायरल हो रहा है. कला के प्रति उनका लगाव पुराना है. इससे पहले भी उनके वीडियो आ चुके हैं जिसमें वह गीत गा रही हैं. इस वीडियो में वह बहुत ही खूबसूरत बैकग्राउंड में नृत्य कर रही हैं. इसमें जो बोल हैं वह नारी शक्ति को अलंकृत करती है. उनके साथ एक और कलाकार हैं. नृत्य के स्टेप्स भी काफी सधे हुए हैं.
4+