टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- सनातन को खत्म करने का बयान देकर डीएमके नेता उद्यनिधि स्टालिन फंस गये हैं, इस विवाद की आग अभी भी धधक रही है, जहां-जहां इसकी लपटे जा रही है, उसके निशाने पर स्टालिन ही है. खुद कांग्रेस के नेता भी भड़के हुए है और उनसे जुदा राय रखते हैं. बेशक उद्यनिधि अपने बयान से किनारा नहीं किया हो, लेकिन, उनका विरोध और फजीहत तो बीजेपी के साथ कई सनातन धर्म मानने वाले कर रहें है. हालांकि, ये भी सच्चाई है कि बहुत लोगों ने स्टालिन के बायन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और कईयों ने समर्थन भी किया है.
कांग्रेस नेता ने लिखा यही सनातन है
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने सनातन पर अपनी राय रखते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तस्वीर शेयर की, जिसमे वो नंगे पांव घुटने के बल बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से बातचीत करते हुए एक्स पर तस्वीर शेयर की औऱ लिखा ‘’यही सनातन है’’. हालांकि, प्रमोद कृष्णन ने इससे ज्यादा कुछ नहीं लिखा, शायद वो सनातन धर्म पर स्टालिन के विवादित बोल पर जवाब दे रहे थे. हालांकि, ऐसा माना जाता है कि कृष्णन कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जरुर हैं, लेकिन समय-समय पर अपनी भारतीयता और हिन्दु धर्म के संस्कार को दिखाते रहते हैं. ऋषि अपनी वाइफ अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर भी गये थे. इस दौरान उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी, सभी ने उनके संस्कार और सोच की तारीफ करते नहीं थक रहें है.
कांग्रेस से नाराज प्रमोद कृष्णन !
सनातन के खात्मे के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने विपक्षी की चुप्पी पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने ए. राजा और स्टालिन को लेकर कहा था कि ये विपक्षी गठबंधन को टाइटैनिक बनाकर ही दम लेंगे. देखा जाए तो प्रमोद पहले से ही पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहें हैं. उनके इतर बात से ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि वो नराज चल रहे हैं या फिर निकट भविष्य में छोड़ने वाले हैं. खैर उनके सनातन धर्म को लेकर जो नसीहत स्टालिन को दी है. इससे तो साफ है कि वो इस मसले पर स्टालिन के बात से खफा हैं.
4+