अयोध्या(AYODHYA):- भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है. 22 जनवरी को नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इधर अयोध्या नगर में लगभग सभी रास्तों को फोरलेन कर दिया गया है.तैयारी जोरों पर चल रही है. सरकारी तंत्र और श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
अयोध्या में शराब बंदी की घोषणा हो चुकी है
इधरराम जन्मभूमि को लेकर 15 जनवरी के बाद से ही कई धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे.अधिवास शुरू हो जाएगा.भगवान श्री राम के बाल रूप के विग्रह का नगर भ्रमण होगा. 22 जनवरी को नया बन रहे भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को बहुत ही सिस्टमैटिक तरीके से संपन्न कराया जा रहा है. लोगों में काफी उत्साह है. इधर अयोध्या नगरी के पांच कोस की परिधि में शराबबंदी लागू कर दी गई है. कहीं भी शराब नहीं बिकेगी.इस क्षेत्र से शराब की आवाजाही भी नहीं हो सकेगी.
आम लोगों के लिए दर्शन संबंधी जरूरी सूचना
अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार होने जा रहा है.तीन चरणों में यह निर्माण कार्य संपन्न कराया जाएगा.पहले चरण इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा. मंदिर का निर्माण इस तरह से कराया जा रहा है कि अगले 1000 साल तक यह मंदिर अक्षुण रहेगा.इस दौरान छोटे-मोटे मरम्मत कार्य कराए जा सकते हैं. प्रशासनिक कर्म से बहुत सारे लोग जनवरी महीने में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाएंगे लेकिन 22 फरवरी से 9 मार्च,2024 तक वहां सतचंडी यज्ञ होगा. उसे दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां आकर भगवान राम का दर्शन कर सकते हैं.
4+