टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- अब तो साइबर ठगी का आयाम ही बदल गया है. इसका नायाब तरीका निकालकर लोगों से ठगी की तरकीब निकाली जा रही है. आप हैरान रह जाएंगे फ्रांड के लिए बॉलिवुड के शहंशाह अभिताम बच्चन का नाम लिया जा रहा है. इसके साथ ही करण जोहर, बीबीसी जैसी प्रतिष्ठित मीडिया हाउस को मोहरा बनाकर फेसबुक में परोसा जा रहा है. सोचिए एक आम इंसान आखिर कैसे इन सब चीजों से बच सकता है. ये एक चुनौती के तौर पर सामने आया है. भोला-भाल आदमी जालसाजों के चक्कर में अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहा है.
ठगी का नया तरीका
दरअसल, साइबर ठगी की नई तस्वीर औऱ तरीका देखने को मिला. दरअसल, साइबर बदमाशों ने नया स्कैंडल दुनिया के मशहूर मीडिया हाउस बीबीसी का इस्तेमाल करके करण जोहर के मशहूर शो काफी विथ करण में अभिताभ बच्चन का इंटरव्यू छापा. जिसमे करण जोहर औऱ अभिताभ बच्चन की क्या-क्या बातचीत हुई, इसे उकेरा गया. जिसमे बॉलिवुड के शहंशाह अभिताभ लोगों से अतिरिक्त आय़ का साधन कमाने की तरकीब बताते हुए दिखाई पड़ते हैं. इसमे एक लिंक भी दिया गया है, जो 3.0 ReoPro platform के नाम से हैं. जिसके लिंक पर क्लिक करने के बाद 26000 रुपए लगाने के बाद लाखों रुपया कमाने का भरोसा दिया जाता है. जो सालो रखने पर बेशुमार दौलत होने का एतबार जताता है. जबकि, इसमे सारी चीजें फर्जी औऱ झूठी है. ये पूरी तरह से फेब्रिकेटेड बनाई गई है.
चलिए करण जोहर औऱ अमिताभ बच्चन के बीच हुई बातचीत को दर्शाते हैं
करण जोहर – आप काम नहीं किया करते थे , मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि आप एक तनख्वाह पर अपनी जिंदगी जी रहे थे . कुछ साल पहले आप एक पुराने कार और छोटे से अपार्टमेंट में रह रहे थे . ये सब आखिर कैसे हुआ.
अमिताभ बच्चन – ये तो पुरानी जिंदगी की बाते हैं, मैं एक बढ़िया घर में रहता हूं और महीने पहले एक अपार्टमेंट रेंट के लिए खरीदा है. मैने पुराने कार को भी छोड़ दिया है. अब मैं नये लैंड रोवर कार से चलता हूं . लेकिन, मैं काम बहुत करता हूं . मैं आपको सलाह देता हूं कि जिंदगी कैसे अलग जीया जाता है.
करण जोहर – आप कह रहे है कि हर कोई आपकी तरह पैसे कमा सकता है. मुझे तो भरोसा ही नहीं हो रहा है.
अमिताभ बच्चन- आपको मुझ पर भरोसा नहीं है. आप मुझे 26000 रुपए दीजिए. मैं इसे मीलियन रुपए में 3 से 4 महीने में बदल दूंगा. हालांकि, ये सबकुछ आप की इच्छा पर निर्भर करता है.
करण जोहर – आप सोचिए अगर हर कोई अमीर बन जाएगा. तो फिर कौन हॉस्पिटल,स्कूल औऱ फैक्ट्री में काम करेगा.
अमिताभ बच्चन - देखिए ये इंसान पर निर्भर करता है कि वो दिन भर काम करना चाहते है या फिर कुछ घंटे बिस्तर पर बीता करके कमाना चाहते हैं. आपको यकीन नहीं हो रहा है. तो आप अपना फोन दें. मैं तुरंत इस में 3.0 Reo Pro platform पर रजिस्टर करता हूं. इसके जरिए लोग भी जानेंगे कि कैसे एक पैसिव इनकम बनाया जाता है.
सबकुछ फर्जीवाड़ा
हकीकत पर गौर करें तो साइबर ठग इतने दिमाग से ये सारी चिजे कर रहे हैं, जिस पर कोई भी यकीन कर लेगा. लेकिन, सच्चाई यही है कि जो इंटरव्यू छापा गया वो बिल्कुल झूठा है औऱ फंसाना है. जिसमे बीबीसी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया हाउस को बदनाम किया गया, इसके साथ ही अभिताम बच्चन औऱ करण जोहर जैसे नामी शख्सियत का नाम बेचकर जालसाजी बुनी गई. अपराध तो इतना बड़ा किया गया कि, इसमे बड़े-बड़े नामचीन लोगों के नाम को लेकर उनकी छवि पर बट्टा लगाया जा रहा है. साथ ही पैसे के लालच में आम इंसान अपनी मेहनत कमाई लूटा रहा है.
सख्त कार्रवाई की जरुरत
साइबर फर्जीवाड़े पर लगाम लगाना जरुरी है. इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने के साथ ही उन सोशल साइट के लिए भी कड़े गाइडलाइन बनाने की जरुरत है. जो भ्रामक कंटेट डालकर भोलेभाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं. सबसे बड़ी चुनौती ये है कि आखिर लोग कैसे बचे. जब देश के बड़े-बड़े नाम को लेकर ठगी की जा रही हो. गोलमाल किया जा रहा हो और छद्म तस्वीर पेश करके किसी को बर्बाद किया जा रहा हो. ये तमाम सवाल है, जिसे सुलझाना जारुरी है. . इससे लड़ने के लिए हमे हमेशा सावधान रहना पड़ेगा औऱ इससे मुकाबला करना पड़ेगा. जागरुकता के जरिए ही इस चकमे से बचा जा सकता है.
4+