मोकामा(MOKAMA): बिहार विधानसभा का मोकामा उपचुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टी तैयारी में जुट गई है. वहीं, इस उपचुनाव को लेकर बीजेपी और महागठबंधन काफी एक्टिव हो गई है. जीत के लिए दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
28 सालों बाद बीजेपी ने मोकामा में खड़ा किया उम्मीदवार
बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह के सजायाफ्ता होने के सदस्यता रद्द होने के बाद मोकामा विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. राजद और महागठबंधन ने अनन्त सिंह की पत्नी नीलम देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है और दूसरी तरफ 28 सालों के बाद बीजेपी ने मोकामा विधानसभा में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. बाहुबली ललन सिंह जो पहले जेडीयू के साथ थे लेकिन टिकट मिलने के पहले बीजेपी का दामन थाम लिया और अब ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की उम्मीदवार है. ललन सिंह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के काफी करीबी है.
राजद प्रखंडवार कर रही है मॉनीटरिंग
चुनाव कैंपन की मॉनीटरिंग राजद के राष्ट्रीय महासचिव और लालू परिवार के सबसे भरोसेमंद नेता भोला यादव के जिम्मे है. वे चुनाव कैंपेन की समूची जानकारी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को रोज दे रहे हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दोनों विधानसभाओं के चुनाव कैंपेन पर नजर रखने अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. यहां बैठे पदाधिकारी चुनाव कैंपेन कर रहे नेताओं से कैंपेन की जगह और दूसरी जानकारियां हासिल कर रहे हैं. इसकी रिपोर्ट दस सर्कुलर रोड भेजी जा रही है. इन दोनों चुनाव में कैंपेन की निगरानी के लिए प्रखंडवार मॉनीटरिंग के लिए प्रभारी मंत्री तैनात किये गये हैं. उदाहरण के लिए मोकामा प्रखंड के लिए मंत्री रामानंद यादव ,पंडारक प्रखंड के लिए कुमार सर्वजीत और घोसवरी प्रखंड के लिए सुरेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कर रहे प्रचार
राजद के साथ जेडीयू और कांग्रेस के नेता भी लगातार राजद प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थन में रोड शो और डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जो मुंगेर के सांसद भी हैं लगातार प्रचार कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस के नेता अजित शर्मा,सांसद अखिलेश सिंह और मदन मोहन झा ने भी नीलम देवी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं.
उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया
बीजेपी ने 28 सालों के बाद मोकामा विधानसभा में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. इसके पहले बीजेपी एनडीए में जेडीयू उम्मीदवार को अपना समर्थन देती थी. बिहार में अब सरकार भी बदल चुकी है. बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है और इस चुनाव को लोकसभा का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है. इसीलिए बीजेपी ने भी अपने तमाम बिहार के नेता चाहे वो सांसद हो, विधायक हो या फिर केंद्रीय मंत्री ही क्यों ना हो सभी को उपचुनाव में उतार दिया है. उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है.
बीजेपी के नेता रोड शो के साथ डोर टू डोर प्रचार भी कर रहे
बीजेपी के तमाम विधायकों को अलग अलग पंचायत की जिम्मेदारी दे दी गई है. मोकामा विधानसभा के हर पंचायत में रोज बीजेपी के विधायक पहुंच रहे हैं. चुनाव कैंपेन में की जा रही तैनाती जातीय, क्षेत्रीय और दूसरे समीकरणों को देखते हुए की जा रही है. रोज बीजेपी के नेता रोड शो के साथ डोर टू डोर प्रचार भी कर रहे हैं. मकसद साफ है किसी भी तरह से जीत हासिल करना.
महागठबंधन उम्मीदवार को वीआईपी पार्टी ने भी समर्थन देने का किया एलान
महागठबंधन उम्मीदवार को वीआईपी पार्टी ने भी समर्थन देने का एलान किया है तो बीजेपी के तरफ से लोजपा के दोनों गुट पशुपति पारस और चिराग पासवान का समर्थन मिल रहा है. बीजेपी नेताओं की माने तो चिराग पासवान जल्द ही प्रचार के लिए मोकामा पहुंचने वाले हैं.
4+