कश्मीर विलय मामले पर भाजपा के बयान पर बिहार के मंत्री विजय चौधरी का आया जवाब, जानिए उन्होंने क्या कहा

बिहार भाजपा की ओर से कश्मीर विलय के 75 साल पूरे होने मामले पर गलत बयानी पर अब बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जूनागढ़ और हैदराबाद के निजाम विलय के पक्ष में नहीं थे लेकिन महात्मा गांधी के नेतृत्व में जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल की जोड़ी काम कर रही थी. मंत्री ने कहा कि दूरदर्शी और कूटनीति प्रबंधन की वजह से तीनों रियासत का विलय भारत में हुआ था. उस समय के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर बीजेपी के नेता पेश कर रहे हैं, तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. बीजेपी के नेता बस अपनी प्रासंगिकता बनाना चाहते हैं. मंत्री ने कहा कि बीजेपी के नेता गांधी, नेहरू, पटेल और आजाद को नीचा दिखाना चाहते हैं. बीजेपी निहायत ही निंदनीय और कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेहरू और पटेल को अलग करके बीजेपी के लोग केवल अपनी स्वार्थ की पूर्ति कर रहे हैं. नेहरू और पटेल में कोई मतभेद नहीं था.

कश्मीर विलय मामले पर भाजपा के बयान पर बिहार के मंत्री विजय चौधरी का आया जवाब, जानिए उन्होंने क्या कहा