पटना(PATNA): पिछले दिनों बीबीसी के दफ्तर में हुआ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हम समाधान यात्रा पर थे उस दौरान ही हमने यह खबर देखी थी. बीबीसी का ऑफिस पूरे दुनिया भर में है उनके द्वारा कुछ लिखी जाती है और इस तरह की करवाई होती है तो अब समझ लीजिए देश में क्या हो रहा है. नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कोई भी सरकार के खिलाफ बोलता है, उसको उसके परिणाम भुगतने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है सरकार क्या चाहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे खिलाफ भी बहुत सी खबरें नेगेटिव चलती है लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं हम अपने काम पर विश्वास रखते हैं.
अडानी मामले पर कही ये बात
वहीं उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर सदन में विपक्ष द्वारा चर्चा की हो रही मांग पर नीतीश कुमार ने कहा कि यदि विपक्ष सदन के अंदर चर्चा चाहता है तो चर्चा होनी चाहिए. सदन के अंदर सवाल पूछना सबका अधिकार है. हम भी अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में सरकार में थे. जब सदन के अंदर किसी विषय को लेकर चर्चा की मांग होती थी तो हम लोग चर्चा भी कर आते थे और उसमें हिस्सा भी लेते थे. लेकिन जब अडानी मामले में विपक्ष चर्चा चाहता है और सरकार चर्चा से भाग रही है तो समझा जा सकता है कि क्या स्थिति है किस तरह का लगाव उनका सरकार से है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को ही लोगों को सुनना चाहिए
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बागेश्वर बाबा द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसा संभव इस देश में नहीं है क्योंकि इस देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. हम मानते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से ही यह देश आगे बढ़ सकता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को ही लोगों को सुनना चाहिए और किसी के विचार को नहीं सुनना चाहिए. यदि कोई इस तरह की बात करता है या करने की जुगत में है तो सब उल्टा पुल्टा करने के चक्कर में रहता है. देश को खत्म करना चाहता है. नीतीश कुमार ने कहा कि जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपने विचार लोगों को समझाते थे तो उनकी हत्या तक इस देश में कर दी गई. जब काम करने का मौका मिला है तो क्या कर रहे हैं यह सबको समझ में आ रहा है. लोकसभा चुनाव में सबको पता चल जाएगा की जनता किसे चुनती है.
4+