पटना (PATNA): अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं इस आने वाले चुनाव से पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. केंद्र सरकार ने 13 राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया है. इस बदलाव के अंतर्गत आज बिहार राजभवन में नए राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज शपथ ली और अब वो बिहार के नए 41वें राज्यपाल बन गए. इससे पहले फागू चौहान बिहार के राज्यपाल थे. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने आज नए राज्यपाल को शपथ दिलाई.
तमाम नेतागण समारोह में मौजूद
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी, सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी,बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ तमाम नेता गण मौजूद रहे.
कौन हैं राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर ?
राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर इससे पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. उससे पूर्व वो गोवा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. गोवा विधानसभा को पेपरलेस करने के कारण आज भी उनकी सराहना की जाती है. इससे पहले वो 2002 से 2007 तक विधायक थे. 2012 से 2015 तक गोवा विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं. अक्टूबर 2015 से 2017 तक गोवा के वन पर्यावरण मंत्री की जिम्मेदारी भी निभाई. वो गोवा के पंचायती राज्य मंत्री भी रहे.
4+