पटना(PATNA): जदयू की ओर से रविवार को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस अधिवेशन की शुरुआत नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बधाई देने के साथ मुख्यमंत्री ने की. सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उसके साथ ही उन्होंने 2005 से पहले के बिहार की चर्चा करते हुए उसे बदलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 15 साल के बाद बिहार आने वाला आदमी यहां के काम से काफी खुशी महसूस करता है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 के चुनाव में हम उनको सपोर्ट कर रहे थे और वो लोग साजिश करके हमारे प्रत्याशी को हराने का काम कर रहे थे, इसलिए हमारी संख्या कम हो गई जबकि 2005 से लगातार उनकी संख्या बीजेपी के विधायकों से ज्यादा रहती थी.
इस बार थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि मुख्य फ्रंट पर काम कर रहे : नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू प्रत्याशियों ने खुलेआम बीजेपी पर उन्हें हराने की शिकायत की थी. कुढ़नी में जीत से बीजेपी वाले खुश हो रहें हैं पर हिमाचल और अन्य जगह पर मिली हार की चर्चा नहीं कर रहे हैं. सीएम ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके इलाके में कुछ गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो उसे जरूर अवगत करा दें ताकि उसकी भी जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने अपील की कि सभी लोग एकजुट हो जाए. अगर एकजुट होंगे तो 2024 में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतेंगे. इस बार थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि मुख्य फ्रंट पर काम कर रहे हैं. अगर उनकी सलाह दूसरे राजनीतिक दल मानेंगे तो बीजेपी को निश्चित रूप से हराएंगे और अगर नहीं मानेंगे तो वे क्या करेंगे, वे तो अपने स्तर से प्रयास कर रहें हैं.
भाजपा उलटा-पुलटा बोलता है : नीतीश
वहीं, सुशील मोदी और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि पार्टी में कुछ पद पाने के लिए मेरे खिलाफ उलटा-पुलटा बोलते रहते हैं, ये लोग झंझट करवाकर विभेद पैदा करवाना चाहतें हैं. आप सभी से अपील है कि आप लोग मिलकर रहें. शराबबंदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जो आदमी राष्ट्रपिता बापू की बात नहीं मानेंगे तो वे देश को बर्बाद ही कर देंगे.
मोदी अपना भी तो बताए काम : नीतीश
नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप 70 साल का जवाब मांगते हो तो अपना भी तो बताओ. आजादी में लड़ने वालों पर सवाल उठाते रहते हैं और जिन्होंने आजादी के आंदोलन में कुछ नहीं किया, वह आज खुद को सबसे बड़ा देशभक्त बता रहे हैं. वहीं, अपनी पार्टी जेडीयू की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में हर जाति और धर्म के मानने वाले लोग हैं और वे काम कर रहे हैं इसलिए पार्टी के बारे में कोई विभेद पैदा करने की कोशिश नहीं करे.
आयोजन के दौरान हुआ अनोखा मामला
वहीं, संबोधन के बीच में ही एक नेता ने समता पार्टी के नेताओं को जेडीयू में सही जगह देने की मांग कर दी, जिसके बाद नीतीश कुमार ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि किन्ही के मन में किसी तरह की बात हो तो वो जरूर बताएं. उनकी बात पर ध्यान दिया जाएगा फिर नीतीश ने उस नेता को मंच पर बुलाकर ललन सिंह से मिलवाया.
4+