पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे भी इस बात की जानकारी नहीं है और जब मुझे पता चला तो यह बड़ा ही हास्यास्पद लगा. मेरी बस एक ही बात में रुचि है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा दलों को एकजुट किया जाए. अगर ज्यादा से ज्यादा दलों की एकजुटता होगी, तभी 2024 में हमें सफलता प्राप्त होगी. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम को इन लोगों को आगे बढ़ाना है अपने लिए नहीं कुछ नहीं करना. हमको सभी लोगों के लिए और युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है.
“देश के सब लोग एकजुट हों, यही मेरी पसंद”
उन्होंने कहा कि अगर हमारे समर्थक कुछ बोल देते हैं तो यह उनकी पसंद है. मेरी नहीं. मेरी बस इतनी पसंद है कि देश के लिए देश के लिए सब लोग एकजुट होकर लड़ेंगे. अभी के हालात की वजह से देश की जो हालात होती जा रही है. उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि मीडिया की ही हालत देख लीजिए, किस तरह से सब को केंद्र सरकार ने नियंत्रित किया हुआ है. अगर पूरे देश में विकास और काम करना है तो इन लोगों ने जो देश में टकराव वाला हालात पैदा किया है, उसे रोकना होगा. अब आप ही देख लीजिए हिंदू-मुस्लिम का टकराव करवा कर अपना काम निकालना इन्हें आता है जबकि ऐसी कोई बात है ही नहीं.
4+