रांची(RANCHI): झारखंड में जेएमएम आठ दिसंबर से खतियानी जोहार यात्रा निकालेगी. इस यात्रा में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. बता दें कि यात्रा की शुरुआत गढ़वा से की जायेगी. यात्रा के दौरान सीएम हर जिले में एक-एक दिन रुकेंगे भी. इस दौरान सीएम जिले में हुई विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वहीं, इस दौरान सीएम के साथ यूपीए विधायक दल के नेता भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा रात्रि विश्राम के लिए भी जिलों में ही व्यवस्था की जायेगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर सत्ता में रहते हुए भी पार्टी और सीएम को यात्रा क्यों निकालनी पड़ी? और इस यात्रा के क्या मायने हैं? इससे पार्टी को क्या फायदा मिलेगा.
कब तक चलेगी खतियानी जोहार यात्रा
बता दें कि खतियानी जोहार यात्रा का पहला चरण आठ से सोलह दिसंबर तक चलेगा. इस यात्रा में राज्य के छह जिलों को शामिल किया गया है. बता दें कि इस दौरान सीएम योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा बजट की कितनी राशि जिले में खर्च की गई है और आने वाले समय में जिलों को क्या देना है, इस पर भी चर्चा होगी.
इन जिलों में होगी सीएम की यात्रा
आठ दिसंबर- गढ़वा
नौ दिसंबर- पलामू
बारह दिसंबर- गुमला
तेरह दिसंबर- लोहरदगा
पंद्रह दिसंबर- गोड्डा
सोलह दिसंबर- देवघर
2019 में तैयार की गई थी यात्रा की रूपरेखा
बता दें कि साल 2019 में झारखंड विधानसभा से पहले ही हेमंत सोरेन की संघर्स यात्रा का आयोजन किया गया था. हालांकि, किसी कारणवस यात्रा उस समय नहीं हो पाया लेकिन अब सीएम आठ दिसंबर से खतियानी जोहार यात्रा पर निकलेंगे. इसकी जानकारी जेएमएम के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने दी.
29 को पूरा होगा तीन वर्ष का कार्यकाल
बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल का कार्यकाल 29 दिसंबर को पूरा हो जायेगा. ऐसे में इस यात्रा के जरिए राज्य सरकार अपने कामों से आम जनता को अवगत करायेगी. सरकार 1932, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण से लेकर राज्य सरकार द्वारा किए गए सभी कामों को गिनवायेगी और आम जनता से इस पर फीडबैक लेगी.
यात्रा का चुनाव में भी पड़ेगा असर
दरअसल, राज्य में सियासी तलवार अभी भी लटक रही है. सरकार अभी भी स्थिर नहीं है. विपक्ष लगातार हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कर रही है. वहीं, ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ईडी लगातार सीएम के करीबियों से पूछताछ कर रही है. ऐसे में यह यात्रा हेमंत सोरेन और पार्टी को विपरित परिस्थितिओं में निपतने में मदद करेगी. अगर किसी कारणवस समयय से पहले चुनाव होता है तो पार्टी को इस यात्रा से फायदा मिलेगा.
कब शुरू होगा दूसरा चरण
बता दें कि आठ दिसंबर से शुरू हो रहे इस यात्रा का अंतिम दिन 16 दिसंबर होगा. वहीं, इस दौरान छह जिलों को कवर किया जायेगा. हालांकि, इस यात्रा का दूसरा चरण कब शुरू होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पहले चरण के तुरंत बाद ही सरकार दूसरे चरण की शुरूआत करेगी.
4+