टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा है. वे अब स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उन्होंने देश के लोगों के प्रति आभार जताया है. उनके स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना के प्रति उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया है. लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन सिंगापुर में हुआ है. उनकी बेटी रोशनी आचार्य ने किडनी डोनेट किया है. रोहिणी की किडनी को लालू प्रसाद यादव में ट्रांसप्लांट किया गया है. रोहिणी आचार्य भी स्वस्थ हैं. लालू प्रसाद यादव थोड़ा बहुत बातचीत भी कर रहे हैं.
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से फोन पर बात की और लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के ऑपरेशन के बारे में प्रधानमंत्री को पूरी जानकारी दी. इसके अलावा अपनी बहन रोहिणी आचार्य के बारे में भी बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्य की भी बहुत तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों के जल्द स्वस्थ होकर भारत लौटने की कामना की.
4+