रांची(RANCHI): विधानसभा मानसून सत्र शुक्रवार 11:00 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस बीच विपक्ष ने सदन के बाहर जमकर हंगामा भी किया. बताते दे कि बीते बुधवार को सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से पूरे रात तक विधानसभा में आंदोलन किया गया. इसके बाद आज विधानसभा अध्यक्ष की ओर से भाजपा के 18 विधायकों को शुक्रवार 2:00 बजे तक विधानसभा सदस्य से निलंबित कर दिया गया. वहीं गुरुवार को चल रही सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन मौजूद नही थे. बता दे कि स्टीफन मरांडी की पत्नी डॉ सुभाषिनी बेसरा और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की मां का बीते रात निधन हो गया. जिसके बाद हेमंत सोरेन संथाल पहुंचें.
संथाल में सीएम हेमंत पत्नी के साथ
दरअसल विधायक स्टीफन मरांडी की पत्नी डॉ सुभाषिनी बेसरा की बुधवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुरी स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हेमंत अपनी पत्नी के साथ चार्टर से दुमका पहुंचे जहां उन्होंने बांध पाडा स्थित स्टीफन मरांडी की आवास में डॉ. सुभाषिनी बेसक के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.इस बीच हेमंत सोरेन ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वह भले ही दुनिया में नहीं लेकिन हमेशा यादों में बनी रहेगी.
सीएम हेमंत गए इरफान अंसारी के आवास
दुमका के बाद सीएम हेमंत पत्नी के साथ मंत्री इरफान अंसारी के आवास मधुपुर पहुंचे. जहां उन्होंने इरफान अंसारी की माता के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
4+