टीटनपी डेस्क : देश की प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल ने अपने चुनिंदा ग्राहकों को रिचार्ज प्लान पर राहत दिया है. एयरटेल अपने चुनिंदा ग्राहकों को फ्री डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा दे रहा है. दरअसल, एयरटेल की ये सुविधा केवल केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन हादसे में प्रभावित एयरटेल यूजर्स के लिए है. एयरटेल ने कहा है कि, इस हादसे में पीड़ित व प्रभावित यूजर्स रिचार्ज प्लान खत्म होने पर रिचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. एयरटेल की ओर से उन्हें प्रति दिन 1GB फ्री डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी. हालांकि, यह सुविधा मात्र 3 दिनों के लिए ही मान्य होगी.
पॉस्टपेड बिल पेमेंट की तारीख 30 दिनों के लिए बढ़ी
वहीं, पॉस्टपेड यूजर्स के लिए एयरटेल ने बिल पेमेंट की तारीख को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में बिना बिल जमा किए भी एयरटेल पॉस्टपेड यूजर्स बिना किसी परेशानी के आराम से एयरटेल की सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगें.
वायनाड के प्रभावित समुदायों तक पहुंचाएगा एयरटेल राहत सामग्री
वहीं, एक सकारात्मक कदम उठाते हुए एयरटेल ने केरल में अपने सभी 52 रिटेल स्टोर्स को राहत संग्रह बिंदुओं में बदल दिया है. जिसके जरिए एयरटेल स्थानीय प्रशासन को राहत सामग्री देने का भी काम करेगा. इन 52 रिटेल स्टोर्स में प्रभावित क्षेत्र में मदद पहुंचाने के लिए कोई भी राहत सामग्री छोड़ सकते है. जिन्हें एयरटेल कंपनी स्थानीय प्रशासन द्वारा वायनाड के प्रभावित समुदायों तक पहुंचाएगा.
4+