पटना(PATNA): गृह मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा को अपग्रेड कर दिया है. अब तक चिराग पासवान को Z कैटिगरी की सुरक्षा मिल रही थी. जिसमें एसएसबी (SSB) के कमांडोज उन्हें सुरक्षा दे रहे थे. लेकिन अब उन्हें केंद्रीय मंत्री के दर्जे की सुरक्षा दी गई है. अब उनकी सुरक्षा में एसएसबी कमांडोज की जगह CRPF के जवान तैनात होंगे.
चिराग पासवान के सुरक्षा घेरे में जो बदलाव किए गए हैं, उसके अनुसार अब 33 CRPF के जवान चिराग पासवान को सुरक्षा घेरे में रखेंगे. इनके अलावा 10 आर्ड स्टैटिक गार्ड इनके घर पर रहेंगे. जिसमें 6 राउंड द क्लॉक PSO, तीन शिफ्ट में आर्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे.
बता दें कि, दो दिन पहले ही चिराग पासवान के पिता व लोजपा के दिवंगत नेता रामविलास पासवान की मूर्ति तोड़ दी गई थी. जिसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना के आधार पर गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया. Z श्रेणी की यह सुरक्षा चिराग पासवान को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करवाई गई है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ/बिहार
4+