टीएनपी डेस्क: प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज स्टेशन के बीच पैच दोहरीकरण यानी नॉन इंटरलॉक काम काम किया जाना है. इस कार्य के तहत दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिए गए हैं. जिसमें 14 और 16 अक्टूबर को प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12538) और मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12537) को रद्द कर दी गई है. वहीं, 10 से 12 अक्टूबर तक प्रयागराज रामबाग से रवाना होने वाली प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12334) 60 मिनट रिशेड्यूल की जाएगी.
इन ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट
हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12333) को 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक बनारस तक शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. बनारस और प्रयागराज रामबाग के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.
प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12334) 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बनारस तक शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी. प्रयागराज रामबाग और बनारस के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.
4+