टीएनपी डेस्क (TNP DESK) -मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में बढ़ते अपराध और गिरती विधि-व्यवस्था पर चिंतित है. इसे लेकर राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों को तलब किया और कार्यशैली सुधारने की नसीहत दी। इसके साथ ही सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी. मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों को अगले 15 दिनों के भीतर राज्य में कानून इंतजामत को सुधारने और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री की चेतावनी
सीएम ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित पुलिस अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे . उन्होंने चिंता जताई कि पिछले कुछ दिनों में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को दरकिनार करते हुए जधन्य अपराध किए हैं. राज्य में अभी हो रही आपराधिक घटनाएं चिंता का सबब है. ऐसी घटनाए सिर नहीं उठाए इसके लिए पुलिस बिना दबाव के कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
डीजीपी को नसीहत
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद डीजीपी अजय कुमार सिंह को भी नसीहत दी . उन्होंने साफ लहजे में कहा डाला कि , जब अपराध पर नियंत्रण के लिए उन्होंने पूरी छूट दे रखी है तब सफलता क्यों नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि कई अपराध सुनियोजित तरीके से किए जा रहे हैं. कुछ लोग राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा . मुख्यमंत्री ने किसी भी हाल में अपराध का ग्राफ राज्य में उठने नहीं देने की बात कही.
कई वरिष्ट पुलिस अधिकारी रहें मौजूद
मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, डीजीपी अजय कुमार सिंह, डीजी सीआइडी अनुराग गुप्ता, एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर, आइजी अभियान अमोल वीनुकांत होमकर, एसपी एटीएस सुरेंद्र कुमार झा समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे
4+