पटना(PATNA): बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुक्रवार को भी काफी हंगामेदार रही. जहां एक तरफ विपक्ष के नेता जहरीली शराब कांड पर नारेबाजी करते दिखे. वहीं सीएम नीतीश ने इसपर बड़ा बयान दिया. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पूर्व भाजपा ने एक बार फिर से छपरा जहरीली शराब कांड का मामला उठाया और पोर्टिको के बाहर भाजपा विधान पार्षद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होता रहा. सम्राट चौधरी ने बिहार में गुजरात की तर्ज पर शराबबंदी कानून लागू करने की मांग रखी. बीजेपी इस मसले को लेकर नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी हुई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पे जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, जहां शराबबंदी नहीं हैं वहां भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. इसलिए यह समझना चाहिए कि गंदी चीजों का नुकसान होता है.
सीएम का बड़ा बयान
वहीं आज सदन में सीएम नीतीश ने फिर से वही बात दुहराया. उन्होंने कहा जो पिएगा वो मरेगा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है फिर भी लोग शराब पी रहे हैं. इसलिए शराब पीकर मरने वालों को मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी. जो शराब के समर्थन में बोले उसकी बात ना सुनें.
सरकार से मुआवजे की मांग
दरअसल, छपरा कांड में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सीपीएम विधायक ने डॉ सतेन्द्र ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री से मुयाबजा देने की मांग सदन में रखी. जिसके बाद इसको लेकर सीएम सदन में खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि, मुझे आश्चर्य हुआ की अपने ही सरकार में शामिल लोग हमसे इसको लेकर सवाल करेंगे. नीतीश ने कहा कि, मुझे यह समझ नहीं आता है कि शराब पीने वालों को लेकर कोई किस तरह से मदद की मांग करता है. शराब गंदी चीज़ है जो इसे पिएगा वो मरेगा. हमलोग इसमें कतई कभी भी कोई मदद नहीं करेंगे.
गंदी आदतों की वजह से गई जान
सीएम ने कहा कि, छपरा में जहरीली शराब से लोगों कि मौत हो हुई है. यह सोचने वाली चीज़ है कि बिहार में शराबबंदी है और इसके बाबजूद वो लोग गलत काम कर रहे थे. छपरा में जो जान गई है वो गंदी आदतों के वजह से गई है. यह तो सबूत है कि जो लोग गलत काम करेगा वो मरेगा. इसमें कोई नई बात तो हैं नहीं. हमलोग तो और इसका प्रचार करने का सोच रहे हैं.
4+