गोपालगंज(GOPALGANJ):बिहार की गोपालगंज पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के किलाफ बड़ी कार्रवाई की है.जहां नेपाल के रास्ते पहुंची दो करोड़ की चरस को बरामद करते हुए यूपी-बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. कुचायकोट थाने की पुलिस ने बुधवार को माधोमठ के पास से एनएच-27 पर ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार किये गये तस्करों के पास से 4.58 किलो चरस मिला है. जब्त की गयी चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्करों में यूपी के दंपती के साथ तीनों का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले होने की बात सामने आयी है.
चरस तस्करों का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ा है
गिरफ्तार तस्करों में यूपी के देवरिया जिले के इसुरी सराय के राम तपस्या गोंड और उसकी पत्नी चमेली देवी के साथ कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव के बबन यादव के पुत्र हरिशंकर यादव शामिल है.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चरस तस्करों का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ा है.पुलिस की जांच में मादक पदार्थ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते पहुंचने की बात सामने आयी है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल बड़े तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने इस तरह किया मामले का खुलासा
एसपी के अनुसार पुलिस को इनपुट मिले थे कि करोड़ों की चरस गोपालगंज पहुंचनेवाली है. इनपुट मिलने के बाद कुचायकोट के थानाध्यक्ष सुनील कुमार की टीम ने कोन्हवा मोड़ के पास बुधवार की सुबह सात बजे से ही जाल बिछाकर निगरानी में जुट गयी. इस बीच मुखबिरों ने सूचना दी कि तीन लोग बैग में ड्रग्स लेकर पैदल जा रहे हैं. उसके बाद माधोमठ के पास पुलिस ने घेराबंदी कर उनको रोका. रोकने के बाद उनके बैग की जांच की तो उसमें 5 सौ ग्राम के नौ पैकेट मिले. जांच करने पर उसमें चरस मिली.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत दो करोड़ है
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ है. उसके बाद तत्काल कुचायकोट के सीओ को सूचना देकर बुलाया गया. नये कानून के तहत घटनास्थल पर विधिवत कार्रवाई की गयी. उसके साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने चरस के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में तस्करों ने सीवान के मैरवा में डिलीवरी देने ले जाने की बात कही है. डिलीवरी किसे देनी थी, उसकी जानकारी लेकर आगे के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक को खंगाला जा रहा है.
4+