कैमूर(KAIMUR):बिहार में बारिश के आते ही लोगों की परेशानियां बढ़ गई है, एक तरफ जहां जहां लगातार पूल ढंहने से लोगों का संपर्क कई गांवों से टूट चुका है, तो वहीं अब बारिश के पानी की वजह से नाले बी जाम हो गये है, और सड़क पर जल जमाव की समस्या पैदा हो गई है, जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ताजा मामला कैमूर जिले का है. जहां पहली बारिश से नगर वासियों को जल जमाव की समस्या से दुराचार होना पड़ रहा है. इससे परेशान नगरवासियों के साथ विधायक भी सड़क पर उतर गई.सड़क पर उतरते ही विधायक ने ईओ और एनएचएआई को फटकार लगाई.
जलजमाव ने नगर पंचायत की व्यवस्था की पोल खोल दी
आपको बताये कि मोहनिया में एनएचएआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान बड़े पैमाने पर नाले का निर्माण किया जा रहा है लेकिन आधा अधूरा नाला खुदाई कर खुला छोड़ दिया गया है, जिसकी वजह से पहली बारिश से सड़क नाले में और नाले सड़क में तब्दील हो गए. जिसका नतीजा गुजरने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है.इन अधूरे नालों में गिरकर कई लोग घायल हो चुके है.वहीं पहली बारिश से हुए जलजमाव ने नगर पंचायत की व्यवस्था की पोल खोल दी.
जब पहली बारिश में नाले में तब्दील हुई सड़क तो सड़क पर उतरी विधायक
वहीं शहर वासियों की परेशानी को देखते हुए मोहनिया विधायक संगीता कुमारी शहर वासियों के साथ सड़क पर उतर गई और फिर सड़क पर ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और एनएचएआई के अधिकारियों को फटकार लगाई.चांदनी चौक से स्टेशन रोड तक पैदल ही विधायक संगीता कुमारी एसडीएम राकेश कुमार सिंह सहित कार्यपालक पदाधिकारी और एनएचएआई के अधिकारी शहर वासियों के साथ खुले नाले का निरीक्षण करने निकले.इस दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि नाले का ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने और नाले की साफ सफाई करने के साथ सही तरीके से नाला निर्माण करने का दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विधायक मैडम के द्वारा निरीक्षण किया गया है. संबंधित विभागों को भी निर्देशित किया गया है.
4+