टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जमीन लेकर रेलवे में नौकरी दिलाने के मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बाद अब तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद से भी सीबीआई पूछताछ करेगी. मंगलवार को सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के घर पहुंची है. मीसा भारती के घर की सुरक्षा बढ़ दी गई है. सोमवार को सीबीआई की टीम ने करीब पांच घंटों तक राबड़ी देवी से पूछताछ की थी. ऐसा कहा जा रहा है कि होली से ठीक एक दिन पहले यानी आज सीबीआई की टीम दिल्ली में लालू प्रसाद से पूछताछ कर सकती है. बंद कमरे में राबड़ी देवी ने सीबीआई के सवालों का सामना किया था और अब लालू की बारी है. कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने लालू समेत सभी 16 आरोपियों को पूछताछ के लिए समन भेजा था.
लालू पर आरोप लगा कि रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले उन्होंने आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिखवाए. जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं थीं. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ केस दर्ज किया था. मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने पाया है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के बदले उम्मीदवारों से अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी.
इस मामले में दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट ने आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 16 लोगों को समन भी जारी किया है. समन में कोर्ट ने सभी आरोपियों को 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है हालांकि इससे पहले ही सीबीआई ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को इसी मामले में पूछताछ. के लिए सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची थी और अब कहा जा रहा है कि जल्द ही लालू समेत अन्य लोगों से पूछताछ होगी.
4+