टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- भारत जोड़ों न्याय यात्रा का कांरवा झारखंड से गुजर रहा है. इसी कड़ी में यह यात्रा राजधानी रांची पहुंची. राहुल गांधी एचईसी कंपलेक्स के एतिहासिक शहीद मैदान में जनसभा करने से पहले . पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की . कल्पान सोरेन ने राहुल गांधी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया . उनकी इस तस्वीर को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने एक्स एकाउंट पर साझा किया.
राहुल गांधी से मुलाकात
जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन ईडी के शिकंजे में है, लिहाजा, राहुल गांधी से कल्पना सोरेन की मुलाकात के मायने भी निकाले जा रह हैं. हालांकि, अभी तक इसे औपचारिक ही बताया जा रहा है. विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार के बहुमत साबित करने के बाद हेमंत सोरेन के आवास पर यह मुलाकात हुई.
आपको बता दें कल्पना सोरेन लगातार इन दिनों में सुर्खियों में रहीं है. हेमंत सोरेन के बाद उनके मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा काफी तेज थी. लैंड स्कैम में गिरफ्तारी से पहले हेमंत ने जब विधायकों के साथ बैठक बुलायी थी. इस दौरान पहली बार कल्पना सोरेन भी वहां नजर आयी थी. लिहाजा, इसे देखते हुए एक सुगबुगाहट भी तेज हो गयी थी, कि शायद कल्पना को मुख्यमंत्री बनाया जाए. इससे पहले गांडेय सीट पर जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने भी इस्तीफा दे दिया था. इससे भी अटकले लगाई जा रही थी कि शायद कल्पना गांडेय विधानसभा से चुनाव लड़े. लेकिन, इन सारी अटकलों पर विराम लग गया . चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री के लिए चुना गया. महगठबंधन के विधायकों ने इस पर अपनी सहमति भी जताई औऱ सोमवार चंपई सरकार ने बहुमत भी साबित कर दिया. किसी तरह की कोई अड़चन उनके सामने नहीं आई
चर्चाओं में कल्पना सोरेन
सवाल यहां ये भी उठ रहे है कि अक्सर कल्पना राजनीतिक बैठकों या फिर सियासत में उनकी चहलकदमी और दिलचस्पी नहीं देखी गई है. लेकिन, अब उन्हें देखे जाने लगा है. इससे लगता है कि आने वाले वक्त में सियासी पारी की शुरुआत करे या फिर चुनावी समर में दिखाई पड़े. फिलहाल, इस पर चुप्पी ही देखी जा रही है. देखना यही है कि क्या कल्पना सोरेन भी राजनीतिक में आयेगी या फिर उनके आने की चर्चा सिर्फ अटकले ही होंगी.
4+