रांची(RANCHI): झारखंड में10 लाख मंईयां योजना के लाभुक का नाम योजना से बहार होने वाला है. सभी जिला में अलग-अलग आंकड़ें है. जिसमें पूर्व के लाभुकों की सख्या में कटौती की गई है. इसपर विधानसभा में बवाल मचा हुआ है. पक्ष और विपक्ष आमने सामने है. भाजपा ने कहा कि धीरे-धीरे ऐसे ही योजना को बंद कर दिया जायेगा.
भाजपा विधायक सतेंद्र तिवारी ने कहा कि चुनाव के समय योजना में खूब लोगों को जोड़ा गया. इसके बाद अब तरह तरह से घुमाया जा रहा है. झारखंड के लोगों को बेवकूफ बनाया गया है. जब वोट लेना था तब कोई मापदंड नहीं बनाया गया. इसके बाद अब चुनाव जीतने के बाद नाम काटने का नया-नया तरीका निकाल रहे है.
इसपर मंत्री दीपका पांडे सिंह ने कहा कि जो लोग फर्जी तरीके से लाभ ले रहे है. उनपर कार्रवाई हो रही है तो क्या दिक्क्त है. जो लोग गलत शपथ पत्र दाखिल कर लाभ लिए हैं वैसे लोगों से वसूली भी की जाएगी. सरकार अपने बात पर अभी भी कायम है. अपने सभी लाभुक को पैसे देंगे, जो सही तरीके से योजना का लाभ लिया है.
4+