BIG BREAKING : चाईबासा में IED ब्लास्ट, 3 घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा रांची

रांची (RANCHI) : पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में भाकपा माओवादी नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट सुरक्षा बल के जवान आ गए हैं. सारंडा जंगल के बालिबा में पेट्रोलिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ है. मालूम हो कि इस क्षेत्र में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है.जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के तीन जवान इस विस्फोट की चपेट में आ गए हैं. चाईबासा की पुलिस ब्लास्ट के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ वहां पहुंची है. घायल जवानों को रेस्क्यू कर एयरलिफ्ट किया गया है.
एंटी नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी
मालूम हो कि चाईबासा के इस क्षेत्र में काफी जंगल है और यह माना जाता है कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का झारखंड में यह अब सिमटता हुआ क्षेत्र बच गया है जिसे सुरक्षा बल नेस्तनाबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. नक्सलियों के इस बचे खुचे गढ़ को समाप्त करने के लिए चौतरफा प्रयास हो रहा है. केंद्र सरकार के द्वारा भी सभी तरह के सहयोग दिए जा रहे हैं. पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने इस घटना की पूरी जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक से ली है.
4+