टीएनपी डेस्क: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) पूरे भारत में अगले साल से अपनी 4G नेटवर्क की शुरुआत करने वाली है. इसके लिए BSNL पूरे भारत में अपनी 50 हजार 4G मोबाइल टॉवर लगा रही है. साथ ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों JIO, Airtel और Vodafone-Idea के मुकाबले BSNL अपने ग्राहकों को सस्ता रिचार्ज प्लांस उपलब्ध करा रही है. ये सस्ते रिचार्ज प्लांस ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स देती है. ऐसे में हम आपको BSNL के दो ऐसे ही सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
BSNL 999 प्रीपेड प्लान
BSNL का 200 दिनों वाला वैलिडिटी रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है. इस प्लान में यूजर को देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देता है. हालांकि, यह प्लान सिर्फ प्रीपेड वालों के लिए लाभदायक है. इस प्लान में यूजर को सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी डेटा की नहीं. ऐसे में जो BSNL यूजर जो सिर्फ कॉलिंग के लिए कोई सस्ता प्लान ढूंढ रहे हैं उनके लिए BSNL का यह 999 रुपए वाला प्लान बड़ा कामगार हो सकता है.
997 रुपये का रिचार्ज प्लान
हालांकि, अगर आप कॉलिंग के साथ-साथ डेटा का भी फायदा उठाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए बीएसएनएल का 997 रुपये वाला प्लान भी उपलब्ध है. इनेटर्नेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए बीएसएनएल का यह प्लान सबसे बेस्ट है. इस प्लान की वैलिडिटी 160 दिनों तक के लिए होगी. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 160 दिनों तक यूजर को इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी.
4G और 5G नेटवर्क पर BSNL कर रहा तेजी से काम
अपने नेटवर्क कवरेज को बढ़ाने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL तेजी से काम कर रही है. BSNL के 5G नेटवर्क कि बात करें तो कंपनी के 5G नेटवर्क की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है. हालांकि, BSNL के 5G नेटवर्क को आने में अभी थोड़ा देर है.
4+